आवाज़
लाउडस्पीकर की आवाज़ में 

वह सिसकी की आवाज़ 

अपनी दिशा ही खोती हुई 

उस किसान के 

परले सिरेवाले झोपड़े से 

उठती है , जहाँ का 

बापू मर गया है 

फँसरी लगाकर ।

 

रोने की वह आवाज़ 

इतनी अधिक मासूम,

कमजोर, दबी सी है 

ठीक खाली पेट के 

गुड़गुड़़ की तरह जो

पेट की गहरी घाटी से उठ

ऊपर की ओर

आती हुई गुम हो जाती है 

या

अनसुनी कर दी जाती है 

अभाव में ।

 

वह रोने की आवाज़ क्यों 

इतनी दबी, कमजोर, मासूम सी है 

कि दबंग, ईंट- गारे से 

बने बड़े से मकान के 

लाउडस्पीकर के तीखे शोर के नीचे 

दम तोड़ रही है 

तोड़ती ही रही है 

सदा से???

Popular posts
इन्हें जांच में संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्पताल में अलग रखा गया था और 14 दिन के बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनका 48 घंटे बाद दोबारा से टेस्ट किया जाएगा और यदि पुनः रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो इन मरीजों को घर भेज दिया जाएगा। उसके बाद ये लोग 15 दिन तक अपने घरों पर आइसोलेशन में रहेंगे।
सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर यहां के विभिन्न निजी अस्पतालों ने अपने यहां आइसोलेशन वार्ड तैयार किये हैं। जिनमें मुख्य रूप से फोर्टिस अस्पताल और शारदा अस्पताल शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नोएडा में अब तक 362 नमूनों की जांच की गयी जिनमें कोरोना वायरस के 11 मरीज सामने आए हैं। 259 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 92 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि 3 लोगों के टेस्ट निगेटिव आने से यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग भी इस अच्छी खबर से उत्साहित है।
डिफेंस एक्सपो 2020 का आगाज आज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
जामिया फायरिंग पर बोले अमित शाह- ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं, कठोर कार्रवाई करेंगे