जहाँ सही मायने में ज़िन्दगी बसती है

मै निकलती हूँ, तलाश में,


जहाँ वाजिब अभिव्यक्ति पहुँच सके,


कदमों को बिना रोके,


ऐसे रास्तों पर चली जाती हूँ,


जहाँ खुद को समझा सकूँ,


और कुछ कर सकूँ उनके लिए,


जिनकी हथेलियों में गहरे दरख़्त उभरे हैं


जिन्होंने इस जहाँ को सजाया,


इसे एक खूबसूरत जहाँ बनाया,


मैं उनकी झोपड़ी की मिट्टी से,


बचपन की यादों को मखमली करते हुए,


डूब जाती हूँ उन फिज़ाओं में,


जहाँ सही मायने में ज़िन्दगी बसती है।


Popular posts
वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है। अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली के मौसम से समाप्त हो गया है। इससे गर्मी में तेजी से इजाफा होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश और तेज हवा से दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 131 अंक रहा। इसको मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नोएडा में अब तक 362 नमूनों की जांच की गयी जिनमें कोरोना वायरस के 11 मरीज सामने आए हैं। 259 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 92 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि 3 लोगों के टेस्ट निगेटिव आने से यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग भी इस अच्छी खबर से उत्साहित है।
इन्हें जांच में संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्पताल में अलग रखा गया था और 14 दिन के बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनका 48 घंटे बाद दोबारा से टेस्ट किया जाएगा और यदि पुनः रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो इन मरीजों को घर भेज दिया जाएगा। उसके बाद ये लोग 15 दिन तक अपने घरों पर आइसोलेशन में रहेंगे।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तथा जहां से भी इससे संबंधित सूचना आ रही है, स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पर पहुंचकर लोगों की जांच कर रही है।
हरियाणा के कैथल जिले में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान में घुसने की कोशिश की दौरान पकड़ी गई।
Image