रमुआ का होमवर्क
आज रमुआ ने अपना पहला पाठ पढा़ 

 

उसके पास कोई आसमान नहीं

स्कूल का क 

नहीं खोल पाया उसके कबूतर का पंख

 

पैर टिकाने भर की भी 

उसके पास ज़मीन नहीं 

ख से उसकी ज़मीन पर

 दौड़ा नहीं उसका कोई खरगोश

 

रमुआ ने ककहरे में ही पढ़ लिया 

कि विद्यालय उसे रमुआ ही बनाये रखेगा

 

पहले ही दिन रमुआ को मिल गया

एक बड़ा होम वर्क

उसे बनाना है

अपने देश  का नक्शा 

 

एक इस बड़े होम वर्क पर

आज रमुआ के पैरों पर चल

उसके घर आ रहा

उसका अपना स्कूल

 

रमुआ के बस्ते में 

न कोई  सुन्दर पैमाना है

जो मीडिया में दिख सके विकास

न वह काग़ज 

जो नाव बन 

लगा सके उसे अकेले पार

 

 

रमुआ के एक हाथ में है केवल एक लम्बा-चौड़ा सादा कागज़

और दूसरे में उसकी  स्वप्निली पेंसिल

 

रमुआ अभी गढ़ रहा केवल  अपनी नई पेंसिल

पूरी शिक्षा व्यवस्था सावधान है

कि कहीं वह 

पूरा न कर ले अपना होम वर्क।

 

Popular posts
इन्हें जांच में संक्रमण की पुष्टि के बाद अस्पताल में अलग रखा गया था और 14 दिन के बाद जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनका 48 घंटे बाद दोबारा से टेस्ट किया जाएगा और यदि पुनः रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो इन मरीजों को घर भेज दिया जाएगा। उसके बाद ये लोग 15 दिन तक अपने घरों पर आइसोलेशन में रहेंगे।
सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर यहां के विभिन्न निजी अस्पतालों ने अपने यहां आइसोलेशन वार्ड तैयार किये हैं। जिनमें मुख्य रूप से फोर्टिस अस्पताल और शारदा अस्पताल शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नोएडा में अब तक 362 नमूनों की जांच की गयी जिनमें कोरोना वायरस के 11 मरीज सामने आए हैं। 259 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 92 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि 3 लोगों के टेस्ट निगेटिव आने से यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग भी इस अच्छी खबर से उत्साहित है।
डिफेंस एक्सपो 2020 का आगाज आज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
जामिया फायरिंग पर बोले अमित शाह- ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं, कठोर कार्रवाई करेंगे